Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

इजरायल का ईरान के परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला, दुनिया भर में तेल की कीमतों में उछाल

गुरुवार देर रात इजराइल और ईरान के बीच तनाव ने नया मोड़ ले लिया, जब इजराइल ने तेहरान में ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। हमलों के बाद तेहरान में धमाकों की आवाजें सुनी गईं और पूरे इलाके में डर का माहौल छा गया है। इजराइल रक्षा मंत्री ने इस हमले की पुष्टि करते हुए देश में अलर्ट घोषित कर दिया है और शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

ईरान ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए इजराइल पर मिसाइलें और ड्रोन दागे। इसके जवाब में तेहरान ने कहा कि उसकी एयर डिफेंस प्रणाली पूरी तरह सक्रिय है और हमले का मजबूती से मुकाबला किया जा रहा है। इस टकराव का असर दुनिया भर में महसूस किया जा रहा है, खासकर तेल की कीमतों पर। इस हमले के बाद वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में लगभग 5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस सैन्य कार्रवाई को "ऑपरेशन राइजिंग लायन" का हिस्सा बताया और कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक ईरान से आ रहा खतरा पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता। वहीं अमेरिका ने इस कार्रवाई से खुद को अलग करते हुए कहा है कि यह इजराइल का एकतरफा फैसला था और अमेरिका इसमें शामिल नहीं है।