Breaking News

मुंबई के बांद्रा में तीन मंजिला चॉल ढही     |   दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को एक ही दिन में बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस     |   दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिला बम की धमकी वाला मेल, पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंचे     |   उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 श्रद्धालु घायल     |   ट्रेड डील पर चर्चा के लिए ट्रंप 25 से 29 जुलाई के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिलेंगे     |  

इंडियन रेलवे ने तकनीकी सहयोग बढ़ाने के लिए स्विट्जरलैंड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेलवे सेक्टर में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आपसी सहमति हुई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और स्विस रेल के प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये भारतीय रेलवे को प्रौद्योगिकी, ट्रैक के रखरखाव, प्रबंधन और कई अहम क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देगी।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये एमओयू भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है। स्विस रेल के प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि ने कहा कि स्विट्जरलैंड की एडवांस रेलवे तकनीक ऑपरेशनल एफिशिएंसी, सिक्योरिटी मेजर, सर्विस क्वालिटी और रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में सुधार करके भारतीय रेलवे की मदद करेगी।

बयान में कहा गया है कि 31 अगस्त, 2017 को दोनों देशों के बीच हुआ समझौता पांच साल के लिए था और इसमें सहयोग के कई प्रमुख क्षेत्र जैसे ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक, इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स (ईएमयू) और ट्रेन सेट, माल और यात्री कारों और टिल्टिंग ट्रेनों पर फोकस किया गया था।