Breaking News

प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए     |   छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण     |   NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट     |   महाराष्ट्र: कांग्रेस ने NCP और शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए समिति बनाई     |   दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई     |  

महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में भारत का जीत से आगाज, कनाडा को 12-0 से हराया

भारत ने एफआईएच हॉकी महिला जूनियर वर्ल्ड कप में धमाकेदार आगाज किया है। टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में कनाडा को बुरी तरह रौंद दिया। सैंटियागो में खेले गए पहले मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने कनाडा को 12-0 से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। भारत की ओर से जीत की नायिका मुमताज खान, अन्नु और दीपिका सोरेंग रहीं जिन्होंने विपक्षी गोल पोस्ट में गोल की बरसात कर दी।

मुमताज खान ने चार (26वां, 41वां, 54वां और 60वां) , अन्नु (चौथा, छठा, 39वां मिनट ) और दीपिका सोरेंग (34वां, 50वां और 54वां ) ने 3-3 गोल दागे। डिप्पी मोनिका टोप्पो ने 21वें मिनट में और नीलम ने 45वें मिनट में गोल किए। भारत ने आक्रामक शुरुआत की और जल्दी ही अन्नु ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल दागकर बढत दिला दी।

दो गोल करने के बावजूद भारत ने आक्रामक खेल जारी रखा और पहले क्वार्टर तक बढत 2-0 की बनी रही। पहले क्वार्टर की गति को भारत ने दूसरे क्वार्टर में बरकरार रखा और अपना दबदबा कायम रखा। 

इस बीच, कनाडा को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके। हाफटाइम तक भारत के पास चार गोल की बढत थी। दूसरे हाफ में दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किया जिसके बाद अन्नु ने भी हैट्रिक पूरी की। मुमताज ने अपना दूसरा गोल भी दागा ।

वहीं नीलम ने पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत की बढत 8-0 की कर दी। आखिरी क्वार्टर में दीपिका और मुमताज ने गोल दागे । भारत का सामना शुक्रवार को जर्मनी से होगा ।