Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

भारत-किर्गिस्तान संयुक्त विशेष बल अभ्यास खंजर-XII टोकमोक में संपन्न हुआ

भारत और किर्गिस्तान का संयुक्त सैन्य अभ्यास खंजर-XII 10 मार्च को शुरू हुआ था और रविवार को किर्गिस्तान के टोकमोक में संपन्न हुआ। इस अभ्यास में भारत की पैराशूट रेजिमेंट (स्पेशल फोर्सेस) और किर्गिस्तान की स्कॉर्पियन ब्रिगेड के सैनिकों ने हिस्सा लिया। इसका मकसद एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने की क्षमता बढ़ाना, पहाड़ी युद्ध की ट्रेनिंग लेना और आतंकवाद के खिलाफ रणनीति मजबूत करना था।

अभ्यास के दौरान, सैनिकों ने स्नाइपिंग, इमारतों में घुसकर ऑपरेशन करने, पहाड़ी इलाकों में युद्ध कौशल और आतंकवाद विरोधी तकनीकों का प्रैक्टिस किया। इस दौरान नवरोज उत्सव भी मनाया गया, जिससे दोनों देशों के जवानों के बीच दोस्ती और सहयोग और मजबूत हुआ।

समापन समारोह में किर्गिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने दो भारतीय सैनिकों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पदक दिए, जबकि दो और को प्रशंसा पत्र मिला। इस अवसर पर दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और दूसरे मित्र देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिससे इस अभ्यास का महत्व और बढ़ गया।

अभ्यास के आखिर में एक समीक्षा बैठक भी हुई, जहां सैनिकों ने सीखे गए सबक साझा किए और भविष्य में और बेहतर सहयोग के तरीकों पर चर्चा की। खंजर-XII की सफलता ने भारत और किर्गिस्तान के रक्षा संबंधों को और मजबूत किया और क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराया।