Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

भारतीय फुटबॉल टीम का निराशाजनक प्रदर्शन, अपने से कम रैंकिंग वाली हांगकांग से 0-1 से हारी

भारतीय फुटबॉल टीम को प्रशंसकों और हितधारकों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल मंगलवार को एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में अपने से कम रैंकिंग वाली हांगकांग टीम से भारत को हार का सामना करना पड़ा।

हांगकांग के नए बने काई टैक स्टेडियम में भारत को हांगकांग के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। घरेलू टीम ने अंतिम मिनट में गोल कर जीत दर्ज की। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और हितधारकों ने निराशा जाहिर की। इनमें बेंगलुरू एफसी के मालिक पार्थ जिंदल भी शामिल थे।

जिंदल ने 'एक्स' पर लिखा, "ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है @IndianFootball - किसी भी हालात में पर्याप्त नहीं है - एआईएफएफ को गहन आत्मनिरीक्षण की जरूरत है, ये वो नहीं है जिसे देखने के लिए हम सभी भारतीय फुटबॉल प्रेमियों और समर्थकों ने अपनी मेहनत की कमाई और प्रयास खर्च किया है।"

शाजी प्रभाकरन ने कहा, "ये एक कठिन गोली है, हांगकांग से उनके नए काई टेक स्टेडियम में 1-0 से हार। 2022 में हमारी 4-0 की जीत से बहुत दूर। इससे हमारा एएफसी एशियाई कप 2027 क्वालीफिकेशन गंभीर खतरे में पड़ गया है।दोहरी जिम्मेदारी वाले कोच को नियुक्त करने का फैसला उल्टा पड़ गया। कृपया यह न कहें कि हम इसलिए हार गए क्योंकि हमारे पास ओसीआई/पीआईओ नहीं है। यह खराब प्रदर्शन के कारण था, जो थाईलैंड के खेल की याद दिलाता है। मनोलो की मौजूदगी सफल नहीं हुई। सुनील की वापसी भी सफल नहीं हुई। हमारा खराब दौर जारी है।"