Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

'मैं महान हूं..', विनेश के चुनाव जीतने पर क्या बोले बृजभूषण?

Haryana Election 2024: राजनीति चरम पर हैं, हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत नजर आ रही है, तो वहीं चुनाव के परिणाम को लेकर पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है, हमारा नाम लेकर अगर वे(विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं. कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नैया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया…राहुल बाबा का क्या होगा?

विनेश फोगाट की बड़ी जीत! 
आपको बता दें कि, जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट जीत चुकी हैं। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी योगेश कुमार को 6015 वोटों से हराया। हालांकि विनेश शुरुआती रुझानों में योगेश से पीछे चल रही थीं। लेकिन वोटों की गिनती खत्म होते-होते वे उनसे 6015 वोटों से आगे निकल गई। विनेश को योगेश ने काफी कड़ी टक्कर दी थी। वहीं, इस सीट पर इनेलो के उम्मीदवार सुरेंद्र लाथेर तीसरे नंबर पर रहे, उन्हें इस चुनाव में 10158 वोट मिले। मालूम हो कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव एक ही चरण में पांच अक्टूबर को संपन्न हुआ था।

बीजेपी ने लगाई हैट्रिक 
दरअसल, अभी तक के नतीजों के देखकर यह बिल्कुल साफ हो गया है कि बीजेपी जीत की हैट्रिक लगा रही है। ये रिकॉर्ड वाकई अपने आप में शानदार है। क्योंकि  हरियाणा में कभी भी कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने में कायमाब नहीं हो सकी। एक और कमाल बीजेपी ने कर दिया, दरअसल, पहले कभी भी ये पार्टी 50 के आंकड़े के आसपास भी भटक सकी। लेकिन इस बार यह कारनाम करने में सफल रही।