Breaking News

'बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाएंगे नई बाबरी मस्जिद', बोले TMC विधायक हुमायूं कबीर     |   दिल्ली चुनाव: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा     |   पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |  

HMSI की बिक्री अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़ी, यूनिट पहुंची छह लाख के करीब

दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 5,97,711 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी पीरियड में 4,92,884 यूनिट थी। एचएमएसआई ने कहा कि इसमें 5,53,120 यूनिटों की घरेलू बिक्री और 44,591 यूनिटों का एक्सपोर्ट शामिल है।

एचएमएसआई ने कहा, "त्योहारी महीने में पॉजिटिव स्पीड और डबल डिजिट की ग्रोथ के साथ साल को हाई नोट पर जारी रखते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के लिए कुल डिस्पैच अक्टूबर में 5,97,711 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी पीरियड की तुलना में 21 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज करता है। इसमें 5,53,120 यूनिटों की घरेलू बिक्री और 44,591 यूनिटों का एक्सपोर्ट शामिल है।"

कंपनी ने कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने 20 फीसदी ज्यादा थी, जबकि अक्टूबर 2023 में 4,62,747 दोपहिया वाहन बेचे गए थे, जबकि पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस महीने के दौरान एक्सपोर्ट में 48 फीसदी की भारी ग्रोथ हुई।