विश्व चैंपियन डी गुकेश को मंगलवार को छठे दौर में यूनान के निकोलस थियोडोरो के खिलाफ फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पिछले दौर में अमेरिका के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा से हारने के बाद गुकेश को ड्रॉ की स्थिति में होने के बावजूद एक और निराशा का सामना करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने जरूरत से ज्यादा दबाव डाला जिससे जटिलताएं पैदा हुईं और उन्हें इसका नुकसान हुआ। शीर्ष बोर्ड पर अर्जुन एरिगेसी को काले मोहरों से खेलते हुए शीर्ष पर चल रहे ईरान के परम मघसूदलू को रोकने में कोई परेशानी नहीं हुई।
हालांकि मघसूदलू छह बाजियों में पांच अंक के साथ एकल बढ़त बनाए हुए हैं। एरिगेसी उनसे आधा अंक पीछे हैं। अभिमन्यु मिश्रा, जर्मनी के मैथियास ब्लूबाम और निहाल सरीन इस बेहद महत्वपूर्ण और दुनिया के सबसे मजबूत स्विस टूर्नामेंट में आधे चरण के बाद एरिगेसी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। जिस दिन शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा अजरबेजान के राऊफ मामेदोव के डिफेंस को भेदने में नाकाम रहे उस दिन उनकी बहन आर वैशाली ने उल्विया फतालियेवा को हराकर महिला वर्ग में कैटरीना लागनो के साथ संयुक्त बढ़त बरकरार रखी।
कैटरीना को दिनारा वैगनर को हराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। गुकेश को प्रतियोगिता में बने रहने के लिए बाकी बची पांच बाजियों में से कम से कम चार जीतनी होंगी। बुधवार को एकमात्र विश्राम दिवस के साथ दोनों वर्गों में शीर्ष दो स्थानों और 855000 डॉलर की पुरस्कार राशि के लिए मुकाबला बृहस्पतिवार को फिर से शुरू होगी। प्रत्येक वर्ग से शीर्ष दो खिलाड़ी 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाएंगे जो पुरुष और महिला दोनों वर्गों में अगले विश्व चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती देने वाले खिलाड़ी का फैसला करेगा।
गुकेश की फिडे ग्रैंड स्विस में लगातार दूसरी हार, एरिगेसी दौड़ में बरकरार
You may also like

शिक्षा में सुधार और युवाओं को रोजगार देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- CM सैनी.

आगरा में 18 अक्टूबर से शुरू होगा प्रसिद्ध बटेश्वर मेला.

त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत, साबरमती-हरिद्वार के बीच चलेगी विशेष ट्रेन.

फिरोजाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की तीन स्थानों पर छापेमारी, 1.55 लाख का तेल मसाला किया सील.
