Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

J-K: तीन जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, यात्रियों के स्वागत के लिए जम्मू में यात्री निवास लगभग तैयार

जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। 'बाबा बर्फानी' के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए जम्मू के भगवती नगर में यात्री निवास को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अगले महीने अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर से बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। ऐसे में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। कर्मचारी बिजली फिटिंग, सीसीटीवी कैमरे, सोलर पैनल और यात्री निवास में बुनियादी ढांचे को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। 

हर साल लाखों श्रद्धालु अमरनाथ गुफा की यात्रा करते हैं। ये गुफा अनंतनाग जिले में तीन हजार आठ सौ फीट से ज्यादा ऊंचाई पर है। श्रद्धालु बर्फ से बने प्राकृतिक शिवलिंग का दर्शन और पूजन करते हैं। 38 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होगी।

जम्मू के डिप्टी कमिश्नर सचिन वैश्य ने बताया, "तैयारियां बहुत जोरों से चल रही हैं और भगवती नगर जो हमारा जो कैम्प है वो पूरी तरह से तैयार लगभग हो चुका हैं और जो रेलवे स्टेशन है उसके आस-पास जो सेंटर्स हैं वहां भी पूरी तैयारियां चल रही हैं बेहतर अनुभव हो कैसे हो हमारे यात्रियों को श्रद्धालुओं को हमारा यही प्रयास हैं कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन हुआ है। वो जो हुआ है बेहतर अनुभव के लिए हुआ हैं तो ये सारी चीजें हैं। सुरक्षा के पूरे चाक -चौबंद इंतजाम भी हैं और हमारा प्रयास यही रहेगा कि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए।"