Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने किया सियासी पारी का आगाज, बीजेपी में हुई शामिल

लोकतंत्र के महापर्व का संखनाद होने में अब से बस कुछ ही देर में होनें वाला है जिसके लिए घड़ी की सूईया टिक टिक कर लोगों की दिलों की धड़कनों को तेज कर  दिया है लेकिन इसी बीच  एक बड़ी खबर सामने आई है।  दशकों से मशहूर सुरों से समां बांधने वाली गयिका अनुराधा पौडवाला बीजेपी में शामिल होने को फैसला लिया है। जिसको लिए वो बीजेपी के दफ्तर पहुंची और बीजेपी में शामिल हो गई। उन्होंने अपनी सियासी पारी का आगाज बीजेपी से किया है

लोकसभा चुनाव बेहद करीब है ऐसे में बीजेपी  का कुनबा लगातार बढता जा रहा है। एक के बाद एक नेता बीजेपी का दामन थामते हुए नजर आ  रहे है। जो कि बीजेप के लिए कहीं न कहीं सियासी मुनाफें की ओर ले जा रही है। अनुराधा पौ़डवाल ऐसै समय में बीजेपी के साथ है आई हैं जब लोकसभा को चुनाव होनें है। और इस तरह से यदि कोई पार्टी को ज्वाइन करता है तो उस पार्टी के लिए मुनाफें का तासीर साबित होती है। 

आपको बता दें कि अनुराधा पौडवाल  लोकप्रिय गायिक है जो अपने सुरों से  कहीं भी समा बांध देती है। अपनी इस प्रतिभा की लजह से ये लाखों लोगों के दिलों  में राज करती है।लोगों के बीच में इनकी अचछी छवि सिर्फ इनके गायन से ही बनी है। हाल ही ये राम लला के दर्शन करने  के लिए अयोध्या पहुंची थी। बता दें कि ये 90 के दशक के करीब में अपनी भक्ति गानों को लेकर चर्चा में आई थी। उस समय  इनके गानों की  लोकप्रियता चरम पर थी. लोग बहुच जादा इन्हें पसंद करन लगे थें। इनकी शादी 1969 में अरूण पौडवाल के साथी हुई थी। जो एसडी बर्मन के असिस्ंटेट के तौर पर कार्यरत थें। जिनकी मौत 1969 में हो गई थी. जिसके बाद से इन्होंने अपने जीवन को गायन को समर्पित कर दिया था। जिसके बाद कई ऐसे गाने आए जो आज भी लोगों के जहन में गुनगाते है।