Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

अहमदाबाद में डिजिटल बस सेवा शुरू, नया मोबाइल ऐप i Pass Ahmedabad लॉन्च

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने शहर की बस सेवाओं—AMTS यानी Ahmedabad Municipal Transport Service और BRTS यानी Bus Rapid Transit System—में सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू की है। अब पास लेने के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि AMC ने i Pass Ahmedabad नाम का मोबाइल एप लॉन्च किया है। यह कदम गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने की पहल को भी मजबूती देता है। यह ऐप आज छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों के लिए बड़ी सुविधा बनकर सामने आया है।

इस एप में दो विकल्प उपलब्ध हैं—e-Pass और Physical Pass. e-Pass चुनने वाले यात्री अपने मोबाइल में दिखाए जाने वाले डिजिटल पास से ही बस में सफर कर सकेंगे, जबकि Physical Pass लेने वालों को ऑनलाइन आवेदन के बाद AMTS कार्यालय से हार्ड कॉपी मिलेगी। छात्रों के छह महीने के पास की फीस 400 रुपये और छात्राओं के लिए 350 रुपये तय की गई है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन के लिए मात्र 78 रुपये में दो वर्षों का पास उपलब्ध कराया जा रहा है।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन विजन के तहत i Pass Ahmedabad ऐप शहर की पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और अधिक स्मार्ट, तेज और सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है, जिससे अहमदाबाद में रोजाना 823 AMTS और 333 BRTS बसों का उपयोग करने वाले लाखों लोगों को अब बड़ी राहत मिल रही है।