Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

Delhi: St. Thomas और Vasant Valley समेत 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

राजधानी दिल्ली के पांच स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी के बाद आनन-फानन में एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीम स्कूल परिसर में जांच कर रही है। जांच टीम को अभी तक स्कूल परिसर में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की ऐसी धमकियां मिली हैं।

मंगलवार को भी डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका के सेंट थामस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। किसी ने ईमेल कर स्कूल में आरडीएक्स और आइईडी रखा होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। इससे पहले, सोमवार को चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

अभी इसकी जांच चल ही रही थी कि आज एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। ईमेल देखते ही स्कूल व कॉलेज की ओर से तुरंत पुलिस को खबर दी गई। तुरंत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बम और डॉग स्क्वॉयड के साथ मौके पर पहुंचे। स्कूल व कॉलेज परिसर को खाली करवाकर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। गनीमत रही कि टीम को वहां से कुछ नहीं मिला। अच्छी तरह तलाशी लेने के बाद पुलिस ने इसे हॉक्स करार दिया था।