Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

कर्नाटक का कार मैकेनिक बना करोड़पति, 25 करोड़ रुपये की केरल ओणम बंपर लौटरी जीती

कर्नाटक के एक ऑटोमोबाइल मैकेनिक ने वायनाड की यात्रा के दौरान केरल ओणम बंपर लॉटरी का टिकट खरीदा था और अब उस लौटरी से उसने 25 करोड़ रुपये जीते हैं। तिरुवनंतपुरम में बुधवार को ड्रा के दौरान कर्नाटक के पांडवपुरा के अल्ताफ का टिकट नंबर टीजी 434222 चुना गया। अल्ताफ के टिकट नंबर की पुष्टि केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने विजेता के रूप में की। 

अल्ताफ ने वायनाड के सुल्तान बाथरी में एक रिश्तेदार से मिलने के दौरान टिकट खरीदा था। अल्ताफ किराए के घर में रहते हैं। अब वे जीते हुई रकम का उपयोग करने के लिए प्लानिंग में जुटे हैं। वे अब नया घर खरीदना चाहते हैं और अपनी बेटी की शादी के लिए एक जमा राशि करना चाहते हैं। अल्ताफ ने बताया कि वे पिछले 15 सालों से लॉटरी टिकट खरीद रहे हैं।

अल्ताफ ने अपनी जीत के लिए केरल सरकार का आभार जताया। पिछले साल, तिरुवोनम बम्पर लॉटरी में तिरुपुर, तमिलनाडु से तीन संयुक्त विजेता थे। इस साल, छपे हुए 90 लाख टिकटों में से 71 लाख से ज्यादा टिकटें 500 रुपये प्रति टिकट की दर पर बेची गई थीं।