Breaking News

ईरान: ब्रिगेडियर जनरल सैयद मजीद मूसावी बने IRGC एयरोस्पेस डिवीजन के नए कमांडर     |   इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया विमान हादसा: अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए     |  

पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, सारण में होगा अंतिम संस्कार

Bihar: जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को पटना पहुंचा। बीते दिनों पाकिस्तानी गोलीबारी में इम्तियाज शहीद हो गए थे। 

एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और पुष्पांजलि समारोह के बाद इम्तियाज के पार्थिव शरीर को सारण जिले के नारायणपुर गांव में उनके घर ले जाया गया। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, कई मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पार्थिव शरीर के पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मौजूद थे। 

इम्तियाज के बेटे इमरान रजा ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा, "मेरे पिता बहुत मजबूत व्यक्ति थे। मैंने उनसे आखिरी बार 10 मई को सुबह 5.30 बजे बात की थी। उनके दाहिने पैर में चोटें आई थीं। मुझे अपने पिता पर गर्व है और मैं देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी लोगों को सलाम करता हूं। हमारी सरकार को पाकिस्तान को ऐसा करारा जवाब देना चाहिए कि किसी बेटे को कभी अपने पिता को खोना न पड़े।" 

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "हमें सीमा पर तैनात अपनी सेना पर गर्व है, जिसकी वजह से हम चैन की नींद सो पाते हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। हमें उन पर गर्व है।"