राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद आज शाम विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आज अपराह्न दो बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा। यातायात पुलिस की ओर से लोगों को विजय चौक और नई दिल्ली इलाके के रास्तों से बचने की सलाह दी है। यातायात पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।
यातायात पुलिस की ओर से आज होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए विजय चौक सहित नई दिल्ली में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान आम वाहनों के लिए विजय चौक व राजपथ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद से लेकर कृषि भवन, रायसीना रोड पर कृषि भवन से विजय चौक, डलहौजी रोड और राजपथ पर विजय चौक से सी-हेक्सागन तक वाहनों की आवाजाही अपराह्न दो से रात 9.30 बजे तक बंद रहेगी।
डीटीसी सहित अन्य बसों को किया जाएगा डायवर्ट
- शांति पथ-विनय मार्ग-सरदार पटेल मार्ग से आने वाली केंद्रीय सचिवालय और कनाट प्लेस जाने वाली बसें पंचशील मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग-वंदे मातरम मार्ग-आर/ए शंकर रोड-शेख मुजीबुर्रहमान रोड से चलेंगी।
- केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर रुकेंगी और काली बाड़ी मार्ग-मंदिर मार्ग-शंकर रोड से वापस आएंगी।
- कनॉट प्लेस जाने वाली बसें मंदिर मार्ग-काली बाड़ी मार्ग-जीपीओ-बाबा खड़क सिंह मार्ग से कनॉट प्लेस पहुंचेंगी और भगत सिंह मार्ग-पेशवा रोड-मंदिर मार्ग-शंकर रोड और वंदे मातरम मार्ग से वापस आएंगी।
- दक्षिणी दिल्ली से तुगलक रोड के रास्ते जाने वाली बसें अरविंदो मार्ग चौक से सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, सिमोन बोलीवर मार्ग होते हुए वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड और पार्क स्ट्रीट जाएंगी।
- मंडी हाउस से फिरोजशाह रोड होते हुए कनाट प्लेस, बाराखंबा रोड, शिवाजी स्टेडियम तक बसें जा सकती हैं। वापसी में ये बसें कस्तूरबा गांधी मार्ग एवं बाराखंबा रोड होते हुए जाएंगी।
- दक्षिण की ओर से आने वाली पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाली बसें एम्स से रिंग रोड होते हुए धौला कुआं और फिर रिज रोड, रानी झांसी रोड की ओर जाएंगी।
- पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आइएसबीटी कश्मीरी गेट से आश्रम की ओर आने वाली बसें आश्रम चौक-रिंग रोड से सराय काले खां की ओर जाएंगी और राजघाट होते हुए आगे बढ़ेंगी।
- पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, कश्मीरी गेट से दक्षिण और दक्षिण पूर्व की ओर जाने वाली बसें दिल्ली गेट-जवाहरलाल नेहरू मार्ग-राजघाट-रिंग रोड-सराय काले खां-आश्रम चौक की ओर जाएंगी।
- विकास मार्ग से दक्षिण की ओर जाने वाली बसें रिंग रोड-सराय काले खां-आश्रम चौक की ओर जाएंगी।
रफी मार्ग और सी हेक्सागन के बीच जल चैनलों के पीछे विजय चौक पर कार्यक्रम देखने आने वालों के लिए शाम सात बजे के बाद पार्किंग की सुविधा रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील
यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police Advisory) ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिले, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस के साथ साझा करें। इसके अलावा वाहन चालकों से अपील की गई है कि वह यातायात नियमों का पालन करें। रास्ते पर खड़े यातायात पुलिसकर्मी द्वारा बताए गए मार्ग का इस्तेमाल करें।
.