Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

एंडरसन पीटर्स ने नीरज चोपड़ा क्लासिक से नाम लिया वापस, पोलैंड के साइप्रियन मिर्जिग्लोड को किया शामिल

विश्व चैम्पियनशिप के दो बार के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी एंडरसन पीटर्स टखने की चोट के कारण मंगलवार को नीरज चोपड़ा क्लासिक से हट गए जिससे पांच जुलाई को होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को एक और झटका लगा। ग्रेनेडा के इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में नीरज के बाद तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता था। 

शनिवार को होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक में उनकी जगह पोलैंड के साइप्रियन मिर्जिग्लोड को शामिल किया गया है। मिर्जिग्लोड 2019 के यूरोपीय अंडर-23 चैंपियन हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 84.97 मीटर है जो उन्होंने इसी पर प्रयोगिता के दौरान हासिल किया था। 

आयोजकों ने एक बयान में कहा, ‘‘एंडरसन पीटर्स अपनी आखिरी प्रतियोगिता के दौरान लगी टखने की चोट के कारण नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 से हट गए हैं। पोलैंड के साइप्रियन मिर्जिग्लोड को उनकी जगह प्रतियोगिता में शामिल किया गया है।’’ 

इससे पहले टखने की चोट से जूझ रहे भारतीय थ्रोअर किशोर जेना ने सोमवार को इस प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया था और उनकी जगह यशवीर सिंह को शामिल किया गया था। पिछले महीने जापान के एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता जेनकी डीन भी इस प्रतियोगिता से हट गए थे। उनकी जगह पोलैंड के मार्टिन कोनेसी ने ली थी। 

जिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने की पुष्टि की है उनमें मिर्जिग्लोड, पोलैंड के मार्टिन कोनेसी, 2016 के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता थॉमस रोहलर (जर्मनी), 2015 के विश्व चैंपियन जूलियस येगो (कीनिया), कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका), लुईज़ मौरिसियो दा सिल्वा (ब्राजील) और रुमेश पथिरेज (श्रीलंका) शामिल हैं। 

भारतीय खिलाड़ियों में नीरज के अलावा एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता सचिन यादव, रोहित यादव, साहिल सिलवाल और यशवीर सिंह इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।