Meghalaya: भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मनोलो मार्केज ने बुधवार को मालदीव के खिलाफ होने वाले फीफा दोस्ताना मैच में सुनील छेत्री के मैदान पर उतरने पर मुहर लगा दी है। करिश्माई स्ट्राइकर छेत्री अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करने जा रहे हैं। ये उनका 152वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की दुनिया से संन्यास ले चुके 40 साल के छेत्री ने इसी महीने की शुरूआत में मैदान पर वापसी का ऐलान किया था ताकि टीम को एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में पहुंचने में मदद मिल सके। भारत एशिया कप क्वालीफायर में अपना पहला मैच 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा
मनोलो मार्केज की टीम के लिए ये अभ्यास मैच ऐतिहासिक भी है। भारतीय टीम पहली बार फुटबॉल के दीवाने मेघालय के शिलांग में खेलने उतरेगी। मालदीव के खिलाफ दोस्ताना मुकाबले से भारतीय टीम को ये जांचने का मौका मिलेगा कि बांग्लादेश से 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे राउंड के मैच में भिड़ने से पहले उसे किन कमियों को दूर करना है।
दोनों ही मैच मेघालय की राजधानी शिलांग के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये पहला मौका होगा जब यहां अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मुकाबले खेले जा रहे हैं।