Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

आतंकियों का ठिकाना बना अलीगढ़, एटीएस की चार माह में तीसरी कार्रवाई

दीपावली से पहले यूपी एटीएस की कार्रवाई ने एक बार फिर एएमयू को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। ये पहला मामला नहीं है, जब एएमयू छात्र यहां पनाह लेकर आतंकी देशविरोधी गतिविधियों में शामिल रहा हो।

चार माह पहले 16 जुलाई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम अलीगढ़ आई थी। टीम ने यहां रह रहे झारखंड के फैजान अंसारी के कमरे की तलाशी ली थी। दो दिन बाद उसकी गिरफ्तारी दिखाई गई। जांच में पता चला था कि फैजान करीब तीन वर्ष पहले से ही आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हो गया था। यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने से पहले ही वह देश में बड़े हमले की साजिश रच रहा था।

इसके बाद 14 सितंबर को एनआइए के आने की चर्चाएं होती रहीं। लेकिन, कोई टीम नहीं आई। दो अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनमें झारखंड निवासी अरशद वारसी शामिल था, जो 12 साल तक अलीगढ़ में रहा था।

अब रविवार को एटीएस ने अलग-अलग इलाकों से अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया है। तारिक बीकाम का छात्र है, जबकि अब्दुल्ला पेट्रो केमिकल से बीटेक कर चुका है। अब स्थानीय एजेंसियां दोनों आतंकियों के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई हैं।