Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

2036 तक अहमदाबाद बनेगा भारत की 'खेल राजधानी', अमित शाह का दावा

Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में वीर सावरकर खेल परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, बन रहे सरदार पटेल खेल परिसर और नए वीर सावरकर खेल परिसर जैसी सुविधाओं के साथ अहमदाबाद आने वाले समय में देश की "खेल राजधानी" बनेगा।

अमित शाह ने बताया कि 2036 तक अहमदाबाद 13 अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी करेगा। इनमें 2029 के विश्व पुलिस और अग्निशमन खेल अहमदाबाद में होंगे। साथ ही, 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की मंजूरी मिलने की भी संभावना है।

नए खेल परिसर की खूबियां बताते हुए शाह ने कहा कि यह 1.19 लाख वर्ग मीटर में बना है। इसमें खेल और प्रशिक्षण की आधुनिक सुविधाएं हैं। ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, खेल उत्कृष्टता केंद्र, खेल विज्ञान और पोषण प्रयोगशाला, इनडोर मल्टी-स्पोर्ट्स एरिना और सामुदायिक खेल केंद्र भी इसमें शामिल हैं।