Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

बेहतर नींद के लिए रिलैक्सेशन तकनीक के साथ अपनाएं ये बातें

आज का मॉर्डन लाइफस्टाइल मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल और रात रात भर जागकर मूवी और वेब सीरीज देखना ये सब नौजवान की रोज की कहानी है, जिसके चलते आज युवाओं में नींद ना आने की समस्या काफी आम होती जा रही है. ऐसे में उनको हेल्थ परेशानी झेलनी पड़ती है. क्योंकि अगर आप का रात का शेड्यूल डगमगाता है तो आपका पूरा दिन डगमगा जाता है इसलिए शरीर को पूरा आराम देने के लिए औऱ एनर्जी रीगेन करने के लिए 7 से 8 घंटे की बिना रुकावट वाली नींद लेना बेहद जरूरी है.

एक्सरसाइज करें

स्लीप साइकिल को इंप्रूव करने में एक्सरसाइज आपकी मदद कर सकती हैं. इसलिए हर दिन कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें.

बेहतर क्वालिटी के गद्दे

अपने बिस्तर, गद्दे और तकिए की क्वालिटी चेक करें. क्योंकि अगर इनमें से कोई भी चीज अनकंफर्टेबल है तो आपको सोने में परेशानी होगी.

रिलैक्सेशन तकनीक अपनाएं

अच्छी नींद लेने के लिए सोने से पहले कुछ रिलैक्सेशन तकनीकों का सहारा लिया जा सकता है, इसके लिए मेडिटेशन, डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें या लाइट म्यूजिक या धुन सुनें इससे मन को शांति मिलती है और सोने में भी आसानी होती है.

कुछ देर पहले लाइट बंद कर दें

सोने से 2 से 3 घंटे पहले अपने घर और कमरे की लाइट को एकदम कम कर दें, रोशनी का कम स्तर आपके दिमाग को मेलाटोनिन बनाने का संकेत देता है, यो वो हार्मोन है जो अच्छी नींद के लिए जिम्मेदार होता है.

कॉफी और चाय न पीएं

सोने से पहले चाय या कॉफी ना पिएं साथ ही स्मोकिंग भी ना करें। क्योंकि कैफीन की तरह ही निकोटीन एक उत्तेजक है जो आपके सोने में रुकावट बनाता है।