Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को 138 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

दिल्ली हवाई अड्डे पर अलग-अलग एयरलाइन ने शुक्रवार को आने-जाने वाली 138 उड़ानें रद्द कर दीं। ये जानकारी एक सूत्र ने दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर देश के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 27 हवाई अड्डे बंद हैं। इस अभियान के तहत सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए।

पहलगाम आतंकी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे। हवाई अड्डों के बंद होने के परिणामस्वरूप कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। सूत्र ने बताया कि शुक्रवार को सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे के बीच कुल 66 घरेलू प्रस्थान और 63 आगमन और पांच अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और चार आगमन उड़ानें रद्द कर दी गईं। 'डायल' ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों का कार्यक्रम और सुरक्षा प्रक्रिया का समय प्रभावित हो सकता है।"

'डेल्ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड' (डायल) देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है। डायल ने यात्रियों को सुरक्षा जांच चौकियों पर अतिरिक्त समय के लिए तैयार रहने और सुचारू प्रक्रिया के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की भी सलाह दी।