Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बरस रहे ‘आग के गोले’, फूंक दी थाने की गाड़ियां; हल्द्वानी हिंसा की कहानी

दिन गुरुवार, तारीख 8 फरवरी 2024… उत्तराखंड का हल्द्वानी शहर जल उठा. हिंसा में दो लोगों की मौत हुई, वहीं 130 से अधिक लोग जख्मी हुए.उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया. थाने पर हमला बोल दिया. पुलिस स्टेशन के अंदर कॉन्स्टेबल और अधिकारी बेबस नजर आ रहे थे. इसी बीच, धमाके की आवाजें आने लगीं. थाने पर कई पेट्रोल बम फेंके गए, जिससे एक साइड से आग पकड़ ली. एक महिला सिपाही घटना की जानकारी वायरलेस सेट पर वरिष्ठ अधिकारियों को दे रही थी. सर हमें बचा लो. इसी बीच अधिकारी से संपर्क टूट गया. जब तक और पुलिसबल थाने तक पहुंचता, थाना पूरी तरह जल चुका था. हिंसा में करीब 100 से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाने के ऊपर पत्थर बरसाए जा रहे थे. पत्थर पुलिसकर्मियों को लग रहे थे. टेबल और कुर्सियों के नीचे छिपकर कॉन्सटेबल अपने को बचाने की कोशिश कर रहे थे. डीएम वंदना कुमारी ने कहा है कि थाने के अंदर अफसरों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. जब भीड़ थाने के पास पहुंची तो किसी भी पुलिसकर्मी ने उनसे कोई विवाद नहीं किया. लेकिन उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.