Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर प्रशंसको को बताते हुए मास्क पहनने की दी सलाह

अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने सोमवार को बताया कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। 1990 के दशक की "बेवफा सनम", "खुदा गवाह" और "गोपी किशन" जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ अपने स्वास्थ्य की जानकारी साझा की।

उन्होंने लिखा, "नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें!" शिरोडकर की छोटी बहन नम्रता शिरोडकर ने उनके पोस्ट पर "जल्दी ठीक हो जाओ" संदेश के साथ टिप्पणी की।

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, निकी अनेजा वालिया और शिरोडकर की साथी "बिग बॉस" प्रतियोगी चुम दरंग ने भी अभिनेत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शिरोडकर हाल ही में लोकप्रिय रियलिटी शो "बिग बॉस" के 18वें सीजन में नजर आई थीं।