Mumbai: शुक्रवार को पूनम पांडे की मौत की खबरें गलत साबित हुई। शनिवार को पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर खुद एक वीडियो डालकर इसका खंडन किया और इस खबर के पीछे की सच्चाई भी बताई।
दरअसल पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके कहा, मैं जिंदा हूं, सर्वाइकल कैंसर ने मुझे नहीं मारा। पूनम पांडे ने इस तरह की अफवाह फैलाने के पीछे इसका मकसद सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करना बताया।
ये एक तरह का स्टंट ही था जिसे पूनम पांडे की टीम ने किया और उनके मैनेजर ने इस अफवाह को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर से हो गई है। कई मीडिया हाउस इस खबर को चलाते रहे लेकिन पीटीआई ने अपनी रिपोर्टिंग में इस खबर की पुष्टि नहीं की थी।