इस समय एक वायरस चर्चा में है जिसका नाम है ओरोपोचे वायरस. इस वायरस के चर्चा की वजह है इससे होने वाली मौते. दरअसल ब्राजील में इस वायरस से दो लोगों की मौत हो गई जोकि दोनों महिलाएं ही थी. सबसे ज्यादा डराने वाली बात ये कि इस वायरस से पहले दोनों ही महिलाओं को कोई भी स्वास्थ्य सबंधी समस्या नहीं थी यानि उनका इम्यून सिस्टम ठीक था. लेकिन इसके बावजूद इस वायरस के चलते दोनों महिलाओं की मौत हो गई.
क्या है Oropouche Virus के लक्षण?
इस वायरस के लक्षण डेंगू से मिलते जुलते हैं. ये पेरिबूनियाविरिडे वायरस फैमली की सदस्य है. ये वायरस मच्छर और मिज (छोटी मक्खी) के काटने से फैलता है. इसमें तेज बुखार, ठंड लगना, सरदर्द होना, राशनी पड़ने पर दिक्कत होना,थकान, पेट में दर्द, डियरिया ये इसके कॉमन लक्षण हैं. ये वायरस के बॉडी में प्रवेश करने के 3 से 7 दिन में दिख सकते हैं और 5 से 7 दिन तक रह सकते हैं.
ये वायरस दक्षिणी और उत्तरी अमेरिका में भी पाया जाता है क्योंकि वहां जंगलों के पास बहुत सारी छोटी-छोटी मक्खियां होती हैं. ये वायरस इन छोटी मक्खियों के अंदर होता है और जब ये किसी व्यक्ति को काटती है तो इसका संक्रमण होता है.ये वायरस ह्यूमन सिक्रेशन (थूक, यूरिन, सीमन) या खांसने से नहीं फैलता यानि इसका संक्रमण एक इंसान से दुसरे इंसान में नहीं फैलता. अगर कोई मक्खी किसी संक्रमित व्यक्ति को काट ले तो ये वायरस उसके अंदर भी चले जाता है, जिसके बाद जब वह संक्रमित मक्खी किसी अन्य व्यक्ति को काटती है तो ये उसमें फेल जाता है.
Oropouche Virus के इलाज और बचाव
इसका इलाज है कि मरीज को हमेशा हाईड्रेटिड रखें. पानी की कमी न होने दे. इसी के साथ पेट की दिक्कतें दूर करने के लिए दवाई लें. मरीज को आम पेनकिलर देनें से बचें क्योंकि इसके लक्षण डेंगू से मिलते जुलते है इसलिए कभी कभी हम इस डेंगू से कन्फयूज कर सकते हैं.