Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

ऑपरेशन सिंदूर ने पाक आतंकी मुख्यालयों-लॉन्चपैड्स को किया तबाह, NSG के 41वें स्थापना दिवस पर अमित शाह

Haryana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के ठिकानों, प्रशिक्षण केंद्रों और लॉन्चपैड्स को तबाह किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 41वें स्थापना दिवस पर मानेसर स्थित मुख्यालय में गृह मंत्री शाह ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एनएसजी का छठा केंद्र स्थापित करने जा रही है।

उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी आतंकवादी मुख्यालयों, उनके प्रशिक्षण केंद्रों और लॉन्चपैड्स को तबाह कर दिया है।" ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय रक्षा बलों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद मई में पाकिस्तान में आतंकवादी ढाँचे और रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।

एनएसजी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन संघीय आकस्मिक बल है। इसकी स्थापना 1984 में हुई थी और इसके 'ब्लैक कैट' कमांडो को उच्च जोखिम वाले वीआईपी की सुरक्षा के अलावा विशिष्ट आतंकवाद-रोधी और अपहरण-रोधी अभियानों का काम सौंपा गया है। पांच मौजूदा एनएसजी केन्द्र मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और गांधीनगर हैं।