Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

इतने कम बजट में बनकर तैयार हुई है शाह रुख खान की डंकी

बॉलीवुड से लेकर बॉक्स ऑफिस तक के किंग बन चुके शाह रुख खान की फिल्मों का फैंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। किंग खान की अब तक 'पठान' और 'जवान' दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस साल एक बार फिर वह 'डंकी' के साथ दिसंबर में अपने दर्शकों के बीच लौटने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

इस फिल्म के निर्देशन की कमान हिंदी सिनेमा के शानदार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने संभाली है, जो इससे पहले थ्री-इडियट्स, पीके और मुन्ना भाई जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। अब पहली बार उनकी और शाह रुख खान की साझेदारी पर्दे पर क्या कमाल करेगी, ये जानने के लिए हर कोई उत्सुक है।

डंकी की रिलीज को बस अब 1 महीना बाकी है, अगले महीने ये मूवी दर्शकों के हाथ में सौंप दी जाएगी। राजकुमार हिरानी की फिल्म के बजट को लेकर कई खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं। अब हाल ही में पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख खान-तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'डंकी' टोटल 85 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।