Breaking News

'बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाएंगे नई बाबरी मस्जिद', बोले TMC विधायक हुमायूं कबीर     |   दिल्ली चुनाव: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा     |   पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |  

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 10 अधिकारियों को खदान से बचाया गया

राजस्थान के झुंझुनू में नीम का थाना जिले की खदान में फंसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की टीम के 15 सदस्यों में से 10 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस ने कहा कि पब्लिक सेक्टर कंपनी के 15 अधिकारी मंगलवार रात खदान में उस वक्त फंस गए थे, जब आने-जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शाफ्ट ढह गया। मेडिकल टीम में शामिल डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि बचाए गए तीन लोगों को अस्पताल भेजा गया है। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को राहत और बचाव काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।