Breaking News

'बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाएंगे नई बाबरी मस्जिद', बोले TMC विधायक हुमायूं कबीर     |   दिल्ली चुनाव: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा     |   पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |  

IMD ने 17-18 मई को भीषण गर्मी के लिए किया ऑरेंज अलर्ट जारी

राजस्थान के जयपुर में मौसम विभाग ने 17-18 मई को राजस्थान में भीषण गर्मी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, "जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा में तेज हवाएं, बिजली गिरने, गरज के साथ सामान्य बारिश होने की संभावना है। 

बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में अगले पांच दिनों में शुष्क मौसम की संभावना है। 16 मई के बाद ज्यादातर इलाकों में शुष्क मौसम का अनुभव होगा। 16 मई से तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। 17-18 मई को पश्चिमी राजस्थान में 45-46 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। जयपुर में तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।