बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी और अपने आलीशान घर मन्नत को लेकर हमेशा चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं. शाहरुख खान ने बैट-टू-बैक तीन हिट फिल्म देकर अपने फैन्स को खुश कर दिया है. 4 साल बाद किंग खान ने धमाकेदार वापसी की है. शाहरुख के लाखों चाहनेवाले हैं और उनसे जुड़ी हर खबर पर उनका खास ध्यान रहता है. इसी बीच शाहरुख के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल शाहरुख खान के घर मन्नत के अंदर का एक वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. सुपरस्टार का ये वीडियो उनके पड़ोसी ने लीक किया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम खान के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, किंग खास के साथ कई और लोग भी उनके साथ खेलते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां काफी फैन्स खुश हैं. वहीं, कुछ यूजर्स का ये मानना है कि किसी प्राइवेसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए.