शिल्पा शेट्टी की बहन और मशहूर एक्ट्रेस शमिता शेट्टी एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट शेयर करते हुए शमिता ने बताया कि उनकी हाल ही में सर्जरी हुई है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए वीडियो में शमिता अस्पताल के गाउन में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में, उन्होंने सभी फैन्स को अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने की सलाह दी है. और साथ ही शमिता ने ये भी कहा है कि सभी को अपनी तबीयत को लेकर सावधान रहना चाहिए. आपको बता दें, शमिता शेट्टी ‘एंडोमेट्रियोसिस’ नाम की बीमारी से जूझ रही हैं, और इससे पहले श्रुति हसन, सेलिना जेटली और सुमोना चक्रवर्ती जैसी कई एक्ट्रेस को भी इस बीमारी का सामना करना पड़ा है.