Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

'कपकपी' का मोशन पोस्टर आया सामने

डायरेक्टर संगीत सिवन अपनी नई फिल्म पर काम कर रहे है। फिल्म में में श्रेयस तलपड़े और तूषार कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म का नाम है 'कपकपी'। ये फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है. मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी शेयर कर दिया है. 

'कपकपी' को जयेश पटेल के ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा, वहीं राइटर की बात करें तो सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी फिल्म के राइटर होंगे। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में आएगी, हांलकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं की है।