Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

आलिया के जन्मदिन पर मां सोनी हुई भावुक

बॉलीवुड की आलू यानि की आलिया भट आज अपना 31 वां जन्मदिन बना रही है। एक्ट्रेस को केवल बॉलीवुड सेलेब्रिटीस ही नहीं बल्कि उनके ढेर सारे फेंस भी जन्मदिन की बधाइयां दे रहे है। इसी बीच आलिया की  मां सोनी राजदान ने भी अपनी बेटी को एक खास तरीके से जन्मदिन की बधाई दी है। 

सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर आलिया के बचपन की फोटो साझा कर कैप्शन डाला कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हुं अगर लिखने बैठूं तो पेज कम पढ़ जाएगा। इसलिया सरलता से लिखती हुं आई लव यू। सोनी के कैप्शन को पड़कर साफ पता चल रहा है कि वो काफी ज्यादा भावुक है।