Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

कंगना ने कसा बॉलीवुड हस्तियों को ताना

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाले कंगना रनौत अपने बेकाक अंदाज के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस अक्सर controversial स्टेटमेंट देकर सुर्खियों में आ जती है। अब एक बार फिर कंगना ने कुछ ऐसा कह दिया जिस वजह से वो फिर लाइमलाइट में आ गई है। दरअसल कंगना ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर एक टेक्स्ट शेयर किया जिसमें कुछ ऐसा लिखा था जिसे पढ़ हर कोई ये सोचने को मजबूर हो गया है कि आखिर ये टेक्स्ट है किसके लिए। 

कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा मैं बदतर फाइनेंशियल कठिनाइयों से गुजरी हूं, लेकिन लता जी और मैं केवल दो ही लोग हैं, जिनके बहुत सारे हिट गाने हैं (फैशन का जलवा, घनी बावली हो गई, लंदन ठुमकदा, साडी गली, विजय भावा आदि) लेकिन हुमने कभी ऐसा नहीं किया। चाहे मुझे कितने भी पैसे दिए जा रहे हो, मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया, कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए लेकिन मैंने उनके लिए भी मना कर दिया, मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली। शोहरत और पैसे को ना कहने के लिए मजबूत चरित्र और गरिमा की जरूरत होती है। युवा पीढ़ी को यह समझने की जरूरत है कि सबसे बड़ा धन ईमानदारी है। 

कंगना की इन बातों का इशारा कही अभी हाल ही में अनंत और राधिका के pre wedding function पर गए बॉलीवुड सितारों की तरफ तो नहीं था। अब क्या सच है ये तो हमारी क्वीन ही बता सकती है।