Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

लव सेक्स और धोखा 2 के डायरेक्टर ने ऑडियंस को दी चेतावनी, कहा फैमिली के साथ मत देखना

साल 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोखा का सीक्वल इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। जल्द ही लव सेक्स और धोखा 2  सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।  लेकिन फिल्म के टीजर-ट्रेलर लॉन्च से पहले डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने ऑडियंस के लिए डिस्कलेमर जारी कर दिया है। दिबाकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर LSD 2 को फैमिली के साथ न देखने और अगर अडल्ट नहीं है तो भी फिल्म को ना देखने की चेतावनी दी है।