Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

सेंसर बोर्ड के रिव्यू के बाद शैतान में हुए बदलाव

अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म "शैतान" सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, विकास बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म गुजराती फिल्म "वश" का रीमेक है। अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला फिल्म के मुख्य किरदार है। जादू टोने और वशीकरण पर बनी शैतान को पहले दिन ही बढ़िया रेस्‍पॉन्‍स मिला। मिड बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। फिल्म देखने के बाद दर्शक आर माधवन और जानकी की एक्‍ट‍िंग की तरीफ़े करते नहीं थक रहे। 

रिलीज से पहले ही "शैतान" ने देशभर में 4.14 करोड़ रुपये की कमाई एडवांस बुकिंग से ही कर ली थी जिसके बाद फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन पर सबकी नजर टिकी हुई है। लोगों को ये उम्मीदें है कि शैतान अच्छी खासी कमाई कर लेगी। फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन के आकड़े भी आ गए है और "शैतान" ने पहले दिन 14.50 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई कर ली है। 60 से 65 करोड़ के खर्चे में बनी फिल्म के इन आकड़ों से मेकर्स और स्टार्स काफी खुश है। 

फिल्म के रिलीज होने से पहले सेंसर बोर्ड ने इसे रिव्यू किया. और फिल्म को CBFC ने U/A रेटिंग दी. वहीं मेकर्स को फिल्म के कुछ सीन्स में बदलाव भी करने को कहा गया.  सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म के कुछ सीन्स बहुत ज्यादा डरा देने वाले हैं. इसलिए उन्हें हटा दिया जाए, इसके अलावा बोर्ड ने मेकर्स से फिल्म में एक डिस्क्लेमर भी जोड़ने को कहा है, जिसमें कहा जाए कि ये फिल्म ब्लैक मैजिक को ना ही बढ़ावा देती है और न ही सपोर्ट करती है। 

इतना ही नहीं CBFC ने मेकर्स से फिल्म में कई और बदलाव करने को कहा है जैसे मुंह से खून आने वाले सीन्स को 25% तक कम किया जाए, शराब के सेवन पर भी डिस्क्लेमर दिया जाए। सेंसर बोर्ड के बदलाव के बाद अब फिल्म केवल 132 मिनट्स की ही रह गए है।