Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

अनुपम खेर बने डायरेक्टर

अनुपम खेर बॉलीवुड के उन दिग्गज कलाकारों में से है जिन्होंने अपनी एक्टिंग  से फेंस के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। ऐक्टर अपने अब तक के फिल्मी करियर में 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है। अनुपम ने बड़े पर्दे पर कई तरह के रोल किए कभी वो विलन बनकर लोगों के दिलों में खौफ पेदा करते हुए नजर आए तो कभी उनकी कॉमेडी ने लोगों को खूब हसाया। उनका हर एक किरदार स्क्रीन पर एक अलग ही छाप छोड़ जाता है, यही वजह है कि लोग उन्हें आज भी फिल्मों में उतना ही देखना पसंद करते है जितना पहले करते थे । 

7 मार्च 1955 को शिमला की वादियों में जन्मे अनुपम खेर आज पूरे 69 साल के हो गए है। ऐक्टर ने नैशनल लेवल पर भारत का नाम भी रोशन किया है। उन्हें 2004 में Padma Shri और 2016 में Padma Bhushan से भी नवाजा गया है। अनुपम ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सारांश से की। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर ने बी वी प्रधान की भूमिका निभाई थी। महज 28 साल की उम्र में 65साल के व्यक्ति की भूमिका को अनुपम खेर ने इस तरह बड़े पर्दे पर उतार कि आज भी उनके इस किरदार को याद किया जाता है। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म में अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। 

अपने जन्मदिन के इस पावन अवसर पर ऐक्टर ने अपने फेंस को एक खुशखबरी भी दी है। दरअसल आज अभिनेता ने अपने निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म का एलान कर दिया है। साथ ही बताया कि इसकी शूटिंग कब शुरू होगी। अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर अपनी मां के साथ दिखाई दे रहे हैं और उनसे फिल्म के लिए आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। 

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तन्वी द ग्रेट' आज अपने जन्मदिन पर मैं गर्व से उस फिल्म के नाम की घोषणा करता हूं, जिसे मैंने निर्देशित करने का फैसला किया है।