Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

रिबेल मून 2 द स्कारगिवर का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज

जैक स्नाइडर की मोस्ट अवेटेड  फिल्म 'रिबेल मून 2: द स्कारगिवर' का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। ये एक एक्शन फिल्म है, इस फिल्म को लेकर पहले से ही कई लोगों के मन में काफी एक्साइटमेंट है, और अब 'रिबेल मून 2: द स्कारगिवर' के धांसू ट्रेलर को देखकर उनकी एक्साइटमेंट दोगुना हो गई है। 

फिल्म 'रिबेल मून 2: द स्कारगिवर' नेटफ्लिक्स की जबरदस्त फिल्म 'रिबेल मून - पार्ट वन: ए चाइल्ड ऑफ फायर' का सीक्वल है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में काफी दिलचस्प एक्शन देखने को मिलने वाला है, ट्रेलर की शुरुआत 'कोरा' दुश्मनों से लड़ती नजर आती हैं। फिल्म में 'कोरा' का किरदार सोफिया बुटेला निभा रही हैं। 

एक्शन फिल्मों के दीवानें बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। जैक स्नाइडर की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 19 अप्रैल 2024 रिलीज होगी।