Breaking News

मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह – लीची किसानों को राहत देने के लिए घटेगा जीएसटी     |   बिहार चुनाव: महागठबंधन का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, आरा में बोले पीएम मोदी     |   PM मोदी का महागठबंधन पर बड़ा हमला, कहा- RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख सीएम पद छीना     |   अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |   मेक्सिको के सुपरमार्केट में विस्फोट, कई बच्चों समेत 23 लोगों की मौत     |  

अभिनेत्री साई पल्लवी ने अपनी फिल्म 'अमरन' के एक साल पूरे होने का मनाया जश्न

अभिनेत्री साई पल्लवी ने अपनी फिल्म 'अमरन' की पहली सालगिरह मनाई। इस फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार शिवकार्तिकेयन थे। राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई थी और इसने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
शनिवार को साई पल्लवी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग और अपनी तैयारी की कुछ तस्वीरें साझा कीं और फिल्म की टीम व निर्देशक का धन्यवाद किया।

उन्होंने लिखा, "1 साल #Amaran का। इस खूबसूरत अनुभव और यादों के लिए धन्यवाद, प्यारी टीम।” एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आपके भरोसे और हिम्मत के लिए शुक्रिया, @rajkumarperiasamy सर।” "अमरन" एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो भारतीय सेना के मेजर मुकुंद वरदराजन की कहानी बताती है। वह राजपूत रेजिमेंट के अधिकारी थे और जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हो गए थे।
उनकी वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म में साई पल्लवी ने इंधु रेबेका वर्गीज का किरदार निभाया था। साई पल्लवी को साल 2015 में फिल्म "प्रेमम" से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने "फिदा", "गार्गी", "श्याम सिंगा रॉय" जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया है।