Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

अमेरिका में प्रिंसी भारद्वाज ने लहराया AMU का परचम, अमेरिकन काउंसिल में हुआ चयन

यूपी: समय समय पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के प्रयास से शिक्षा जगत में विदेशों तक अपनी बादशाहत कायम करने वाला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि विभाग की फाइनल ईयर की छात्रा के द्वारा अलीगढ़ के नाम के साथ देश का परचम सुपर पावर अमेरिका मे लहरा दिया है। जिसके बाद एएमयू के विधि विभाग की छात्रा प्रिंसी भारद्वाज को अमेरिकन काउंसिल ने चुना है। दुनियाभर में एक लाख से अधिक अलग अलग देशों के छात्रों से पूर्व छात्र 50 छात्रों में प्रिंसी को चुना गया है। अमेरिकन एम्बेसी देश, दुनियां यूजीसी के माध्यम से छात्रों की पर्सनल्टी डवलेपमेंट का काम करती है यूजीसी में 2016 में प्रिंसी ने एक स्टूडेंट के तौर पर प्रवेश लिया था उसके बाद प्रिंसी 2 बार काउंसलर चुनकर भी गईं।

इसके बाद लगातार प्रिंसी भारद्वाज के द्वारा अमेरिकन कार्यक्रमों में ऑनलाइन व अन्य माध्यम से हिस्सा लिया जाता रहा इसके बाद अमेरिकन कार्यक्रम के द्वारा 50वीं वर्षगांठ पर किए गए कार्यक्रम में प्रिंसी भारद्वाज को भारत से जगह दी गई प्रिंसी भारद्वाज इकलौती भारत की छात्रा है जिसके अमेरिका में चयनित किया गया है। प्रिंसी भारद्वाज बताती हैं अमेरिकन कार्यक्रम में उनको जगह मिली है उसके लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का पूरा सहयोग रहा है। 

अमेरिका मुस्लिम विश्वविद्यालय के जो टीचर है उनके द्वारा समय-समय पूरा सहयोग दिया गया यही कारण है आज उन्हें अमेरिका में 50 छात्रों में जगह मिली है प्रिंसी भारद्वाज का सपना न्यायपालिका में जाकर लोगों को न्याय दिलाना है प्रिंसी भारद्वाज के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया उनके परिवारीजन उनके फ्रेंड सर्कल का इसमें पूरा सही रहा है पारिवारिजनों के द्वारा कभी भी प्रिंसी को इस तरह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए नहीं रोका गया यही कारण है आज प्रिंसी भारद्वाज देश भर में अपना परचम लहरा रही है। 

प्रिंसी भारद्वाज की सफलता को लेकर पिता के द्वारा भी खुशी जाहिर की है पिता का कहना है वह एक क्रिकेट एकेडमी चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं बच्चे जब आगे बढ़ते हैं तो परिवार में भी खुशी का माहौल पैदा होता है। प्रिंसी के द्वारा जो कारनामा किया है उसके लिए पूरा परिवार खुशी मना रहा है तो साथ ही देशभर में भी प्रिंसी की सफलता को लेकर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

रिपोर्ट- विक्रांत प्रताप