Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

सीएम योगी की अगुवाई में ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ ने रचा इतिहास, 13 छात्रों ने UPSC में लहराया परचम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2021 में प्रदेश के होनहार लेकिन साधनविहीन युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ शुरू की। इसका मकसद था मुफ्त कोचिंग, हॉस्टलब्रेरी और अनुभवी अफसरों द्वारा मार्गदर्शन देना। यूपी के 75 जिलों में 166 सेंटर चल रहे हैं। अब तक 59 अभ्यर्थी यूपीएससी और 121 पीसी अभ्यर्थी इस योजना से सफलता पा चुके हैं। 2024 में ही 13 छात्रों ने यूपीएससी में परचम लहराया है।

इन्हीं में एक हैं आयुष जायसवाल, जिन्होंने इस बार UPSC में 178वीं रैंक हासिल की। पहले नौकरी के साथ तैयारी कर रहे आयुष के पास संसाधन सीमित थे। इंटरव्यू के वक्त उन्हें मॉक इंटरव्यू और गाइडेंस की ज़रूरत पड़ी। 

अभ्युदय योजना के नोएडा सेंटर और ऑनलाइन सेशंस ने उनका हौसला बढ़ाया। खुद अफसरों से बातचीत और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट सेशन ने उन्हें आत्मविश्वास दिया। आयुष की ही तरह मयंक बाजपेयी को भी अभ्युदय योजना ने नई दिशा दी।  तैयारी के दौरान उन्हें फ्री टेस्ट सीरीज़, 24x7 लब्रेरी, मेडिकल सुविधा और प्रेरणादायक सेशंस मिले। आईएएस अफसरों की रणनीति सुनने और अनुभव साझा करने से उनका मार्गदर्शन हुआ।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रदेश के हजारों युवाओं के सपनों को नई उड़ान दे रही है। योगी आदित्यनाथ की ये पहल साबित करती है कि प्रतिभा कभी संसाधनों की मोहताज नहीं होती।