कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज दोपहर जारी किए गए हाईस्कूल इंटरमीडिएट 2025 के परीक्षाफल में बेटियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कानपुर देहात की साधारण पृष्ठभूमि वाली छात्रा ने 600 में से 580 अंक किए प्राप्त, कड़ी मेहनत और समय प्रबंधन को सफलता का मंत्र बताया।
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर देहात जिले के लौआ गांव की रहने वाली छात्रा आकांक्षा सिंह ने प्रदेश में आठवां स्थान हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। आर्यभट्ट इंटर कॉलेज मंगलपुर की छात्रा आकांक्षा ने 600 अंकों की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 580 अंक प्राप्त किए हैं।
आकांक्षा की इस असाधारण सफलता की कहानी और भी खास इसलिए है क्योंकि उनके पिता, प्रमोद कुमार सिंह, एक साधारण किसान हैं। अपनी सीमित संसाधनों के बावजूद, प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी की शिक्षा को हमेशा प्राथमिकता दी। आकांक्षा की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए आकांक्षा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।