Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

आम आदमी पार्टी राज्य के लिए 'आपदा' है, दिल्ली में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एएपी को दिल्ली के लिए 'आपदा' बताया और कहा कि राजधानी पिछले दस सालों से उसकी सरकार के तहत पीड़ित है।

झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को फ्लैट देने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, "इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग लोग हो, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं। साथियो देश भली भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। लेकिन बीते 10 वर्षों में चार करोड़ से अधिक गरीबों के घर उनका सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था।"

पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए परिसरों और बीजेपी विचारक वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज की आधारशिला रखी। 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश वाली इस परियोजना का मकसद शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देना और सुविधाओं का आधुनिकीकरण करना है।