Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

बाजार दिवाली के सजावटी सामानों से भरे, स्वदेशी उत्पादों की ज्यादा मांग

Diwali: दिवाली से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजार चटख रंगों वाले रोशनी के सजावटी सामानों से भर गए हैं। शहर के सबसे बड़े बाजारों में से एक, सदर बाजार में, तरह-तरह के सामान खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है।

दुकानदारों ने बताया कि इस साल स्वदेशी सामानों की काफी मांग है। खरीदार भारत में बने उत्पादों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दिल्ली में खरीदारी के लिए दूर-दूर से खरीदार पहुंच रहे हैं।

हालांकि, कुछ खरीदारों की शिकायत है कि कई उत्पादों की कीमत पर जीएसटी दरों में हाल में की गई कटौती का खास असर नहीं पड़ा है। रोशनी का त्योहार दिवाली 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

दुकानदारों का कहना है कि “खुशी इस बात की है कि हमारे पास जो है, मैन्युफैक्चर, जो हमारे इंडिया के मैन्युफैक्चर हैं और आस-पड़ोस में हमारे सदर बाजार में ही बनाने वाले हैं और बेनिफिट हमें ये होता है कि हम कॉल करते हैं और आधे घंटे में हमें माल मिल जाता है। ना तो हमें उसपे पैसा कोई एक्स्ट्रा देना पड़ता है, ना ही टैक्स देना पड़ता है। तो हमें बहुत खुशी है इस बात की।”

इसके साथ ही कहना है कि “इस साल हमारे पास ओपलवेयर है, उसी के उत्पाद ज्यादा मांग में हैं। ओपलवेयर हो गए। एप्लायंसेज हो गए। ओपलवेयर जर्मन टेक्नोलॉजी से बना होता है। बोरोसिल कंपनी है। एरोसेल कंपनी है। वे सभी भारत में बने हुए हैं। और फैक्ट्री भारत में ही है। पहले सबकुछ आयात होता था। अब इंडिया आत्मनिर्भर बन गया है।”