Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को बताया दरबारी, धर्मेंद्र यादव ने दिया ये जवाब

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को गांधी परिवार का दरबारी बताया था, इसको लेकर लोकसभा में सपा के धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उनका पासवर्ड काम नहीं आ रहा है। इसलिए वो कुछ न कुछ तो कहेंगे ही. वह मॉनसून ऑफर भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके साथ लोग नहीं हैं। वहीं जातीय जनगणना को लेकर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उनकी ये मांग लगातार जारी रहेगी। नेताजी ने 2010 में इसकी मांग की थी। उस समय बीजेपी के लोग विपक्ष में थे और जातीय जनगणना के पक्ष में दिखाई रहे थे। लेकिन जब से 10 साल से सत्ता में है, तब से इसके खिलाफ बयान दे रहे हैं।

राहुल गांधी पर ऐसी टिप्पणी अशोभनीय: धर्मेंद्र यादव
राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर कहा, "बहुत अशोभनीय है. माफी मांगनी चाहिए. देश के लीडर ऑफ अपोजिशन से इस तरह की बात करना बहुत अफसोसजनक है. केवल अनुराग ठाकुर ने ही नहीं किया और भी लोग कर रहे थे. ललन सिंह भी कर रहे थे।