Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

दिल्ली- सर्दी के मौसम में प्रदूषण से निपटने के लिए 'ग्रीन वॉर रूम' की शुरुआत

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सर्दी के मौसम में प्रदूषण पर रोक लगाने के मकसद से पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अपनी 21-सूत्रीय शीतकालीन कार्य योजना को आगे बढ़ाने के लिए 24x7 'ग्रीन वॉर रूम' की शुरुआत की है, आठ पर्यावरण विशेषज्ञों की एक टीम वॉर रूम का प्रबंधन करेगी, जिसे सात प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं

प्रदूषण कम करने के लिए कृत्रिम बारिश के इस्तेमाल के बारे में गोपाल राय ने कहा कि वे फिर से केंद्र सरकार से मंजूरी मांगेंगे, क्योंकि उनके पिछले अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। एक सितंबर को गोपाल राय ने केंद्र से सर्दियों के दौरान कृत्रिम बारिश की अनुमति देने का अनुरोध किया, जब शहर की एयर क्वालिटी काफी खराब हो जाती है।

इसके साथ ही गोपाल राय ने कहा कि "दिल्ली के अंदर इस साल सर्दियों में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कई सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान घोषित किया गया है। उन पूरे एक्शन प्लान को मॉनिटर करना और अलग अलग विभाग से कॉर्डिनेट करना, आज से अब 24 घंटे ये ग्रीन वॉर रूम का संचालन शुरू किया जा रहा है इसके लिए आठ सदस्यीय जो पर्यावरण एक्सपर्ट हैं उनकी टीम बनाई गई है। इसके लिए काम करेंगे। इसमें जो टास्क वॉर रूम का जो मुख्य तौर पर सात टास्क इनको दिया गया है। इसमें इस बार नया जो ड्रोन मैपिंग जो होने वाली है। उस ड्रोन मैपिंग के डाटा का एनालाइज वॉर रूम से होगा। रियल टाइम... स्टडी उसका डेटा उसका भी फीड कनेक्ट किया जाएगा। साथ ही साथ जो पराली जलने की घटनाएं होती हैं जो डेटा आता है उसका एनालाइज करेंगे साथ ही साथ जो 13 हॉट स्पॉट हैं उनका एनालाइज किया जाएगा। 24 मॉनिटरिंग स्टेशन जो दिल्ली सरकार के हैं उनकी फीड को एनालाइज किया जाएगा। एक्यूआई का जो डेटा है उसको एनालाइज किया जाएगा।"