Breaking News

प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए     |   छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण     |   NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट     |   महाराष्ट्र: कांग्रेस ने NCP और शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए समिति बनाई     |   दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई     |  

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की बीजेपी की शिकायत, कहा- विज्ञापन से कर रहे विपक्ष को बदनाम

New Delhi: सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा और गुरदीप सप्पल सहित पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और उन्हें अपनी शिकायत सौंपी। कांग्रेस ने बीजेपी के विज्ञापन अभियान के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। इस शिकायत में कहा कि वो गलत-गलत वीडियो के जरिए विपक्षी पार्टी को बदनाम कर रही है। 

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जो विषय उठाए गए हैं उनमें आंध्र प्रदेश की कल्याणकारी योजनाएं, तमिलनाडु में पोस्टर और दिल्ली में बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट के पोस्ट शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे हालात को सुधारने के लिए मामले में दखल देंगे। खेड़ा ने चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये बातें कहीं। कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के खिलाफ भी शिकायत की है। 

आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे। शिकायत में दावा किया गया कि राज्य योजनाओं के पोस्टर और विज्ञापनों पर अभी भी राज्य के मुख्यमंत्री की तस्वीरें हैं। कांग्रेस ने पार्टी के अभियान को अरबपति फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस से जोड़ने के लिए भी बीजेपी के खिलाफ शिकायत सौंपी है।