Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

दिल्ली में आज होने वाली CEUT-UG की परीक्षा हुई रद्द

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने दिल्ली में 15 मई को होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीईयूटी-यूजी) को कुछ वजाहों से स्थगित कर दिया गया है। 

एनटीए ने कहा कि परीक्षा अब दिल्ली में 29 मई को होगी और अभ्यर्थियों के लिए रिवाइज्ड एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एनटीए ने एक बयान में कहा, "सभी संबंधित अभ्यर्थियों और स्टेकहोल्डर्स को सूचित किया जा रहा है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा पेपर (केमिस्ट्री-306, बायोलॉजी-304, इंग्लिश-101 और जनरल टेस्ट- 501) जो पहले 15 मई 2024 को निर्धारित की गई थी, केवल दिल्ली भर के केंद्रों में अभ्यर्थियों के लिए स्थगित कर दिया गया है।"

15 मई को होने वाली परीक्षा गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा सहित देश भर के सभी शहरों और विदेशों में आयोजित की जाएगी। एनटीए ने कहा कि दिल्ली सहित सभी केंद्रों पर 16, 17 और 18 मई को निर्धारित परीक्षाएं तय कार्यक्रम के तहत होंगी।