Haryana: हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने गुरुवार को 16 साल के हार्दिक राठी के परिवार से मुलाकात की, जिनकी अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल हूप का जंग लगा खंभा सीने पर गिरने से मौत हो गई थी। गौतम ने कहा, "हमने बास्केटबॉल कोर्ट के रखरखाव के लिए जिम्मेदार लोगों को निलंबित कर दिया है। सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
राठी ने राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, मंगलवार को रोहतक में उनका निधन हो गया। सोमवार को बहादुरगढ़ में इसी तरह के एक हादसे में घायल होने के बाद 15 साल के अमन की मौत हो गई थी।
गौतम ने कहा, "चाहे खेल अकादमी हो या खेल मैदान, ये खेल विभाग की जिम्मेदारी है। हमने पहले भी कई जगहों की मरम्मत करवाई है और आगे भी करते रहेंगे। हमने रखरखाव में काफी पैसा लगाया है, हम पहले ही लोक निर्माण विभाग को करीब 150 करोड़ रुपये दे चुके हैं। हम ये सुनिश्चित करते रहेंगे कि सभी मैदान सुरक्षित रहें।"