Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

झारखंड के धनबाद में प्रिंस खान गिरोह का ‘शूटर’ पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल

झारखंड के धनबाद जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में प्रिंस खान गिरोह का एक कथित शूटर घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ मंगलवार सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच तेतुलमारी थाना क्षेत्र के राजगंज-तेतुलमारी मार्ग पर तिलाटांड़ पहाड़ी के पास हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान जमशेदपुर के वांछित अपराधी भानु माझी के रूप में हुई है। तेतुलमारी थाने के प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि माझी के बाएं पैर में गोली लगी है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

माझी मंगलवार तड़के बाइक पर सवार होकर राजगंज की ओर आ रहा था। चौधरी ने कहा, "पुलिस ने उसे एक जांच चौकी पर रुकने के लिए कहा, लेकिन माझी ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें माझी घायल हो गया।" माझी के पास से नौ एमएम की पिस्तौल और बाइक जब्त की गई है। सोमवार को धनबाद पुलिस ने जमशेदपुर के माझी गिरोह के चार सदस्यों समेत 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया था।

उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, बाइक और नकदी बरामद की गई। अधिकारी ने बताया कि उन्हें भानु माझी के धनबाद में छिपे होने की सूचना मिली थी। धनबाद पुलिस ने फिलहाल दुबई में रह रहे धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान के शूटर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। खान ने हाल ही में धनबाद, जमशेदपुर और रांची के उद्योगपतियों और चिकित्सकों से रंगदारी मांगी थी।